भोजपुरी एल्बम दहेज गीत की हुई शूटिंग
![]()
महराजगंजसंकल्प सवेरा (जौनपुर) महराजगंज ब्लॉक अंतर्गत फत्तूपुर गांव में प्रमोद सिंह के यहां भोजपुरी एल्बम दहेज गीत की शूटिंग हुई आपको बता दें कि मंजू मोहनी ऑफिशियल चैनल द्वारा दहेज गीत की शूटिंग हुई जहां शूटिंग देखने वालों की लंबी भीड़ लगी रही कलाकारों से वार्ता के दौरान
उन्होंने बताया कि प्रमोद सिंह के यहां शूटिंग के दौरान बड़ा योगदान रहा बड़े बेहतरीन ढंग से गाने की शूटिंग की गई इस मौके पर दहेज गीत सिंगर और कलाकार मंजू मोहनी व गोलू डांसर, कैमरामैन इंडियन साहिल, वीडियो डायरेक्टर बृजेश कुमार तथा सहयोगी अशोक कुमार उपस्थित रहे।












