भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन के बाद सौंपा ज्ञापन
समझौता लागू न होने पर जताया रोष
शाहगंज,संकल्प सवेरा /जौनपुर भारतीय किसान यूनियन के तत्वावधान में संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति को सम्बोधित सात सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी नीतीश सिंह को सौंपा गया।
तहसील अध्यक्ष राम तीरथ यादव के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को तहसील परिसर में विगत 9 दिसंबर को भारत सरकार द्वारा घोषित समझौते के अब तक लागू न होने पर रोष व्यक्त किया। इस दौरान सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गयी। वही अपनी विभिन्न मांगो के बाबत राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में न्यूनतम समर्थन मूल्य एमएसपी पर गारंटी कानून बनाने, किसान आंदोलन में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने, क्रय संहिता व रक्षा आवश्यक सेवा अधिनियम रद्द किए जाने, आंदोलन में शहीद किसान परिवारों को मुआवजा दिए जाने, किसानों का पिछला बकाया बिजली का बिल और कर्ज माफ किए जाने, स्थानीय क्रय केंद्र के विपणन शाखा को मोहम्मदपुर के बजाए खुटहन किए जाने और मोहम्मदपुर विपणन शाखा के एसएमआई अखिलेश यादव का स्थानांतरण किए जाने की प्रमुख मांगे शामिल रही। इस दौरान संगठन के राजेश यादव, वाकेलाल यादव, शेर बहादुर, दमोदर यादव, विनोद यादव आदि मौजूद रहे।












