पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया. इनके अलावा जनसंघ के नेता रहे नाना जी देशमुख और प्रख्यात गायक, संगीतकार और गीतकार भूपेन हजारिका को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया. लेकिन क्या आप जानते हैं भारत रत्न पाने वाले व्यक्ति को क्या-क्या मिलता है. उन्हें क्या सुविधाएं दी जाती है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.

सबसे पहले आपको बता दें, अब तक 48 शख्सियतें भारत रत्न से सम्मानित हो चुकी हैं. भारत रत्न सम्मान के लिए हर साल सिर्फ 3 अवॉर्ड दिए जाते हैं
भारत रत्न सम्मान में एक पदक और प्रशस्ति पत्र (Praise Letter) दिया जाता है. भारत रत्न से सम्मानित किए जाने वाले शख्स को भारत के राष्ट्रपति के हस्ताक्षर वाला सर्टिफिकेट और एक प्राचीन पदक दिया जाता है. यह पदक पीपल की पत्ती के आकार का करीब 5.8 सेमी लंबा और 4.7 सेमी चौथा और 3.1 मिमी मोटाई का होता है. ये तांबे धातु का बना होता है. और इस पर चमकते हुए सूर्य की कलाकृति बनी होती है. फिर इसके नीचे हिंदी भाषा में ‘भारत रत्न’ लिखा होता है.

क्या सम्मान पाने वाले को मिलते हैं पैसे?
कई दूसरे अवॉर्ड्स की तरह भारत रत्न अवॉर्ड पाने वाले को रकम नहीं दी जाती है. इसे पाने को कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती है.

भारत रत्न से सम्मानित होने वाले व्यक्ति अगर किसी राज्य में जाते हैं तो राज्य सरकार उन्हें राज्य के अतिथि के रूप में ही उनका स्वागत करती है. साथ ही राज्य के मेहमानों का स्वागत, परिवहन, बोर्डिंग और राज्य में ठहरने की सुविधा देती है. नियम के आधार पर विस्तारित सुरक्षा भी दी जाती है. राज्य अतिथि परिवार के सदस्यों (पति / पत्नी और बच्चों) को भी सुविधा प्रदान करती है. इसी के साथ व्यक्तिगत स्टाफ और ड्राइवर भी दिए जाते हैं.
विदेश यात्रा के दौरान विदेशों में स्थित भारतीय दूतावास उनकी यात्राओं पर उचित सुरक्षा प्रदान करते हैं. भारत रत्न पुरस्कार विजेता एक डिप्लोमैटिक पासपोर्ट (diplomatic passport) के भी हकदार होते हैं.