“राम जी तिहारो चरित मनोहर गावत सकल अवधवासी” के रामधुन पर पूरी रात नगर रहा गुंजायमान
चारों भाईयों का मिलन देख सजल हुए नैन
शाहगंज /जौनपुर
ऐतिहासिक भरतमिलाप मेला बुधवार की रात पूरे वैभव के साथ सम्पन्न हुआ। चारो भाईयों का मिलाप देख श्रद्धालुओं के आंखों से आंसू छलक पड़े। श्रद्धालुओं ने प्रभु के जयकारे लगाते हुए फूलों की वर्षा की। वाराणसी भाजपा कोषाध्यक्ष मोहितोष नारायण सिंह जेसीज चौक पर बने केन्द्रीय पांडाल पर मौजूद रहे। वही वाराणसी से आये कलाकारों ने गंगा आरती का भव्य प्रदर्शन कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
श्री रामलीला समिति द्वारा श्री राम का दिव्यदर्शी पुष्पक विमान नगर के श्री संगत जी मंदिर से रवाना हुआ। पुष्पक विमान के आगे चल रहे “राम जी तिहारो चरित मनोहर गावत सकल अवधवासी” के मधुर धुन पर भजन कीर्तन करती भजन मण्डली पुष्पक विमान की शोभा को निखार रही थी। वहीं रामरथ के मार्ग की भीड़ को हटाने के लिए आगे आगे खूनी, भालू, पागल और तलवारवाज आदि के रूप में कलाकार करतब दिखाते चल रहे थे।
हनुमान के प्रहसन में हनुमान प्रसाद अग्रहरि सुग्रीव अजेंद्र कुमार खूनी महेन्द्र धरकार भालू वैभव भूत संजय मोदनवाल शेर अभिनन्दन व सुशील सेठ बागी ने अपने अभिनय से लोगों को भाव विभोर कर दिया। वहीं नगर में स्थापित 35 दुर्गा पूजा पाण्डाल लगे थे। जिनमे से 8 पाण्डाल शोभायात्रा में शामिल रहे। वही बनारस से आये काली दुर्गा के कलाकारों ने अपना प्रदर्शन प्रस्तुत किया।
श्री राम का पुष्पक विमान नगर के अलीगंज, घासमण्डी चौक होते हुए डाकखाना तिराहा पहुंचा जहां पुष्पक विमान रामरथ के पीछे सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक संदेश देती अलौकिक झांकियां और एक दर्जन दुर्गा पूजा प्रतिमा शोभा यात्रा झांकी चलती रहीं। राम रथ मुख्य मार्ग होता जेसीज चौक, श्री रामपुर रोड, कलक्टरगंज, कोतवाली चौराहा, लोहामंडी, पश्चिमी कौड़िया, पहलवान तिराहा, बांके चौराहा के रास्ते पूरी रात नगर भ्रमण करते हुए रामरथ गुरुवार की सुबह अयोध्या रूपी पुराना चौक स्थित मंच पर पहुंचा। पुष्पक विमान पहुंचते ही श्रीराम से मिलने भरत और शत्रुघ्न नंगे पांव ही दौड़ पड़े। चारो भाईयों का मधुर मिलन देखते ही चारो तरफ प्रभु के जयकारे लगने लगे, पुष्प वर्षा होने लगी। रामरथ के साथ प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष रुपेश जायसवाल, संरक्षक जवाहरलाल अग्रहरी, श्याम जी गुप्ता, घनश्याम जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, फिरतू राम यादव, कथाकार पद्मेश महाराज, दुर्ग विजय मिश्र, मनोज अग्रहरि, मनोज जायसवाल, कमलेश अग्रहरि समेत भजन मण्डल प्रमुख भरतलाल अग्रहरी, सुभाष मोदनवाल, अविनाश जायसवाल, नारायण अग्रहरी, कैलाशनाथ अग्रहरी, शीतल प्रसाद अग्रवाल, सुनील साहू आदि रहे। प्रसारण मंच पर हर्षचन्द्र जायसवाल व देवेश जायसवाल पूरी रात संचालन किया।