कोरोनामहामारी की भेट तीसरे साल भी चढा भादौछठ का मेला
पुलिस ने क ई व्यापारियों की पिटाई कर दूकानों को हटवाया
भाजपाईयों के दवाव के करण पुलिस ने हाथ खींचा
संकल्प सवेरा,सरायख्खाजा जौनपुर। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के कारण इस साल भी सरायख्खाजा क्षेत्र का भादौंछठ का ऐतिहासिक मेला स्थगित कर दिया गया है।पिछले तीन साल से मेला स्थगित है। सरायख्खाजा के ऐतिहासिक मेला की तैयारियां हरतालिका तीज त्यौहार के दिन से ही होने लगती है पुलिस ने दूर दराज से आए व्यापारियों को मार मार कर भगा दिया कि मेला स्थगित है
लेकिन जब इसकी जानकारी भाजपाईयों को हुई तो वे थाने पर जमा होकर इसका विरोध किया पुलिस ने महामारी कोरोनावायरस का हवाला देते हुए कहा कि भीड हो गी और महामारी फैलने का डर है और भाजपाई भड़क गए कि ऐतिहासिक महत्व का भादौंछठ मेला भी लगना चाहिए
जिसके बाद पुलिस दवाव में आ गयी जिसके बाद उहापोह की स्थिति बन गई दोपहर बाद कुछ व्यापारियों ने दुकानें लगानी शुरू कर दिया।। ऐतिहासिक मेला मे सरायख्खाजा के पक्के पोखरे मे प्रातः काल श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और हवन कुंड में पूजा अर्चना कर गरीबों को दान किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।तथा ग्राम प्रधान रैना सिंह संतोष कुमार सिंह एवं राज्य मंत्री के प्रतिनिधि पूर्व मंडल अध्यक्ष पूर्व प्रधान अजय सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव तथा जिला पंचायत सदस्य दव्य राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल सूबेदार मेजर ने मल्हनीबाजार इटौरी बाजार
व सरायख्खाजा देवकली आदि मेला क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई कराके माईक से कोरोना गाईड लाईन का प्रचार-प्रसार करने मे लगे रहें। बावजूद इसके भी कुछ स्थानों पर भीड लगी रही ।