स्पेक्ट्रम कोचिंग ने किया बायो डिजिटल क्लासेज का उद्घाटन
भविष्य को बेहतर बनाने के लिए बेहतर शिक्षण संस्थान – प्रभाकर द्विवेदी
मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर
मुंगरा बादशाहपुर के मछली शहर रोड पर स्थित स्पेक्ट्रम कोचिंग पर डिजिटल क्लासेस का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मुँगराबादशाहपुर के पूर्व चेयरमैन कपिल मुनि उमर वैश्य, विशिष्ट अतिथि द्विवेदी पैराडाइज स्कूल के डायरेक्टर प्रभाकर द्विवेदी जिनके द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके बाद मेधावी छात्रों को जिसके क्रम में बीएचयू से आईआईटी कर रहे सौरभ मौर्या, हरिओम पटेल, आजाद यादव, आशीष यादव, को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष कपिल मुनि उमर वैश्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा महत्वपूर्ण साधन है कि जिसके माध्यम से हम अपना परिवार का समाज का और इस देश का नाम रोशन कर सकते हैं।पूर्व चेयरमैन ने शिक्षा को एक तपस्या बताया । उन्होंने कहा कि स्पेक्ट्रम कोचिंग के साथ मुंगरा बादशाहपुर को गौरवमय बनाने में कुछ जिम्मेदार शिक्षण संस्थानों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। द्विवेदी पैराडाइज के प्रबंधक प्रभाकर द्विवेदी ने कहा कि भविष्य को बेहतर बनाने के लिए बेहतर शिक्षण संस्थानों का चुनाव भी बहुत महत्वपूर्ण है। द्विवेदी ने कहा कि कुछ लोग शिक्षा को भी बाजार बना दिए हैं अयोग्य अध्यापकों को कम पैसे में रखकर शिक्षण संस्थान चला रहे हैं। उन्हें बच्चों के भविष्य से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए इसका चुनाव भी सोच समझकर छात्र और छात्राओं को ही करना है। इसी क्रम में डॉ सुधाकर द्विवेदी ने बायो डिजिटल क्लास के लाभ को बताते हुए कहा कि इससे पठन और पाठन दोनों में आसानी होगी और समय की भी बचत होगी ।कार्यक्रम में पूरे भारत के जीव विज्ञान विशेषज्ञ. सी .एस मिश्रा लाइव होकर छात्र और छात्राओं को 15 मिनट के उद्बोधन में आगे बढ़ने के लिए टिप्स देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र और छात्राओं ने बड़े ही रोचक ढंग से उनको सुना और अपने अंदर कही बातों को उतारा। इस अवसर पर आदर्श बाल विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य माता प्रसाद चौरसिया, वरिष्ठ पत्रकार राकेश मिश्रा, पांडेय क्लासेज के डायरेक्टर सुरेंद्र पांडेय, स्वास्थ्य सलाहकार डॉ सुधाकर द्विवेदी, पत्रकार रामकुमार जायसवाल, उमाशंकर चौरसिया आदि गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित होकर स्पेक्ट्रम कोचिंग के छात्र और छात्राओं को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।