वेस्टिंज वेस्ट डील्स पर उपलब्ध है बेस्ट प्रोडक्ट: राकेश श्रीवास्तव
संकल्प सवेरा जौनपुर : वेस्टिंज मार्केटिंग प्राइवेट प्राइवेट लिमटेड कई वर्षों से पूरे दुनिया में लोगो के स्वास्थ को अपनी आयुर्वेदिक दवाओं से ठीक करती आ रही है वेस्टिंग कंपनी की दवाइयों से किसी भी तरह का कोई साइड इफेक्ट नही होता है इसी क्रम में लोगो की जरूरत को देखते हुए कंपनी ने एक नई और अच्छी शुरुआत की है जिस का नाम है VESTIGE BEST DEALS इस शुरुवात में कंपनी ने मार्केट के प्रोडक्ट को अपने कंपनी की शॉप से लेने पर 10% से 20% तक कि छूट मिलेगी ।
जौनपुर में बदलापुर पड़ाव के पास VESTIGE BEST DEALS का शुभारंभ सावन के प्रथम सोमवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष/अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव राकेश श्रीवस्तव के कर कमलों द्वारा किया गया।
फार्म के अधिष्ठाता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस कंपनी में हर महीने अलग अलग ऑफर आते रहते है और सभी ऑफर में आप के हर एक खरीदारी पर जो बचत आप को MRP पर होगी उस के साथ ही अगर आप कंपनी के रेगुलर उपभोक्ता है तो उन के अकॉउंट में अलग से बचत जाएगी।
इस अवसर पर पत्रकार संजय अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव डीओ , सुरेश अस्थाना, श्याम रतन ,चंदन सिंह नवीन सिंह अरुण यादव, अंकुश श्रीवास्तव, मोहम्मद सैफ, फिरोज अहमद, रामलक्ष्मण तथा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत, आभार राजेश श्रीवास्तव ने व्यक्त किया l












