कोलकाताः कड़ी सुरक्षा के बीच बंगाल विधानसभा चुनाव का आठवां व अंतिम चरण का मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू होगा। कोरोना महामारी के बीच यह वोट डाले जाएंगे। 294 सीटों वाली राज्य विधानसभा के आठवें एवं अंतिम दौर में कोलकाता की सात विधानसभा सीटों समेत बीरभूम की 11, मुर्शिदाबाद की 11 और मालदा जिले की छह सीटों समेत 35 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसी के साथ बंगाल में विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। इसके बाद दो मई को मतगणना होगी। राज्य में अंतिम तीन चरणों के चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग को कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। अचानक से कोरोना के मामलों में वृद्धि ने आयोग की चिंता बढ़ा दी है।
बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराना आयोग के लिए पहले से चुनौती रही है। राज्य में सात चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब तक वोटिंग प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार के सवाल खड़े नहीं हुए है। मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल जमकर किया है। आयोग इसे आठवें चरण में भी कायम रखना चाहता है। सिर्फ सातवें चरण में सत्तर फीसद से कम वोट कोलकाता की चार विधानसभा सीटों पर पड़ी है। दूसरी ओर मतदान खत्म होने के बाद शाम साढ़े छह बजे के बाद विभिन्न न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल दिखाएंगे कि बंगाल में किस की सरकार बनने जा रही है।
सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
आठवें चरण में हिंसा रोकने के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किे हैं। केंद्रीय सुरक्षा बल की 753 कंपनियां तैनात की गई है। इसमें सबसे अधिक हिंसा के लिए कुख्यात बीरभूम, मुर्शिदाबाद और मालदा जिले में तैनात की गई है। बीरभूम जिला में सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 224 कंपनियां तैनात रहेंगी, मुर्शिदाबाद में 212, मालदा में 110 व कोलकाता उत्तर में 95 कंपनियां तैनात की गई है।