बेलवा हत्या कांड एमपी एमले कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को किया बरी
जौनपुर,संकल्प सवेरा : 15 साल बाद बेलवा हत्या कांड के मामले में एमपी एमले कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह सहित 4 लोगों क़ो बरी कर दिया है।
बता दे कि अप्रैल 2010 को बेलाव घाट पर टोल टैक्स के विवाद को लेकर संजय निषाद व नंदलाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने विवेचना कर पूर्व सांसद धनंजय व आशुतोष पर हत्या के दुष्प्रेरण एवं पुनीत व सुनीत के खिलाफ हत्या का मामला पाते हुए चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया। तब से लेकर मुकदमा चल रहा था।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मामला पॉलिटिकली मोटिवेटेड था. जनवरी-फरवरी के आसपास बिलाव घाट पर किसी की हत्या हुई थी जिस मामले में नवंबर 2011 में मेरा नाम शामिल किया गया था. मैं अमर सिंह से मिलने जेल में चला गया था।
अधिवक्ता उमेश शुक्ला ने बताया कि साक्ष्य के अभाव की वजह से कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। इस मामले में 20 गवाह प्रस्तुत किए गए थे लेकिन किसी ने भी सपोर्ट नहीं किया.।