जनचौपाल में बीडीओ ने सुनी समस्यायें
मांग पत्र को पूर्ण करने का का दिया आश्वासन
थानागद्दी,संकल्प सवेरा (जौनपुर) केराकत विकास खण्ड के नाऊपुर गांव स्थित जूनियर हाईस्कूल विद्यालय परिसर में जन चौपाल का आयोजन किया गया।जिनमे बीडीओ केराकत काशी नाथ सोनकर,एडीओ एग्रीकल्चर अशोक कुमार सिंह व एडीओ पंचायत मुमताज अहमद ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जिसके निस्तारण का संबंधित विभाग को निर्देश दिया।

शुक्रवार को आयोजित जन चौपाल के दौरान एडीओ ने ग्राम पंचायत के सचिव दयाशंकर पटेल से आवास पात्र लाभार्थियो का नया सर्वे कर के सूची बनाने का निर्देश दिया। साथ ही ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक से मनरेगा कार्ड धारकों की संख्या, श्रम बजट के बारे में जानकारी प्राप्त की।एडीओ पंचायत ने ग्राम प्रधान संजू देवी के सहयोगी रितेश सिंह के द्वारा गांव में कराए गए
विकास कार्य जिनमे वृद्धा ,विधवा पेंशन के साथ साथ दिए गए 99 शौचालय पूर्ण होने,मनरेगा के हुए कार्य,आंगनवाड़ी केंद्र की बन रहे भवन और एसएलडब्लूएम योजना के तहत बनाये गए तालाब की काफी प्रशंसा किये। साथ मे ही ग्राम प्रधान ने चौपाल में 250 प्रतीक्षारत पड़े शौचालय, छह पुरवा में एस एल डब्लू एम की योजना अंतर्गत बनाये जाने के लिए
छह नाली व तालाब की डिमांड किया।
इस दौरान बीडीओ केराकत काशी नाथ सोनकर, सीडीपीओ रीता सिंह,ग्राम प्रधान सहयोगी रितेश सिंह सहितअन्य उपस्थित रहे।












