बीडीओ ने परियोजना कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
, अभिलेखों को समुचित ढंग से न रखे जाने पर जताई नाराजगी
संकल्प सवेरा,गौराबादशाहपुर।बीडीओ काशी नाथ सोनकर ने परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जरूरी अभिलेखों को समुचित ढंग से न रखे जाने पर नाराजगीं जताई गई तथा बाल पुष्टा आहार को समय से वितरण करा देने का निर्देश दिया गया।
बता दें कि गुरुवार को बीडीओ धर्मापुर काशी नाथ सोनकर ने ग्राम पंचायत धर्मापुर स्थित परियोजना कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बीडीओ ने जब जरूरी अभिलेखों को एक- एक कर के चेक किया तो अभिलेख समुचित ढंग से रखे और पूर्ण नही पाए गए जिस पर उन्होंने सुपर वाइजर मीरा देवी से कड़ी नाराजगी जताई। बीडीओ ने सुपर वाइजर मीरा देवी को समय से बाल पुष्टा आहार को वितरित करा देने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि कभी किसी प्रकार की शिकायत मिली और शिकायत की जांच की गई और जांच में कोई लापरवाही पाई गई तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एडीओ आई एस बी संजय श्रीवास्तव, एडीओ कोऑपरेटिव ब्रह्मजीत सिंह भी मौजूद रहे।












