लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में सम्पन्न उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद आज यानी रविवार को प्रदेश के 829 केंद्रों पर मतगणना हो रही है। सुप्रीम कोर्ट से शनिवार को हरी झंडी मिलने के बाद जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों के अलावा ग्राम प्रधान पदों के 12,89,830 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होगा। पहला परिणाम दोपहर 12 तक आने की उम्मीद है। वैसे तो बैलेट पेपरों की गिनती का समय शाम को छह बजे तक के लिए निर्धारित है। इसके बाद भी परिणाम देर रात तक भी आने की संभावना है।
रायबरेली में बीडीसी प्रत्याशी गुड्डी देवी व सुमित्रा विजयी: रायबरेली में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि (बीडीसी) पद के दो नतीजे आए हैं। यहां पर पचखरा गुड्डी देवी विजयी हुईं। इन्हेंं कुल 583 मत मिले। इन्होंने 239 वोट पाने वाली अंतिमा को हराया है। ऊंचाहार के हटवा ग्राम सभा में सुमित्रा विजयी ने 690 मत पाकर सरिता देवी को हराया है। इसी तरह निगोहां में प्रधान पद के प्रत्याशी आशीष तिवारी ने जीत दर्ज की है।
मेरठ में अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई मतगणना: मेरठ में अव्यवस्था के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई है। कहीं समय से तो कहीं कुछ विलंब से मतगणना का काम शुरू हुआ। कुछ स्थानों पर कोविड जांच के बाद तो कुछ स्थानों पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एजेंट को अंदर जाने दिया गया। तमाम दावों के बावजूद भारी भीड़ को रोक पाने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रहा है। मुजफ्फरनगर में भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ीं। भारी भीड़ कोरोना गाइडलाइन का खुला उल्लंघन कर रही है। बुलंदशहर में एजेंटों की लंबी लाइन देखी जा रही है। सहारनपुर में थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एजेंट को अंदर जाने दिया जा रहा है। मेरठ के सरधना में 16 कर्मचारी अनुपस्थित रहे। इनके स्थान पर दूसरे कर्मियों की ड्यूटी लगाकर मतगणना शुरू कराई गई। सभी स्थानों पर मतपत्रों के बंडल बनाए जा रहे हैं। मतगणनास्थल स्थल की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। डीएम व एसएसपी निरीक्षण कर दिशा निर्देश दे रहे हैं। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।