नौपेड़वा : बाल विकास परियोजना एवं बक्शा पुलिस की ओर से शनिवार को किशोरी बालिकाओं के लिए योजना एस०ए०जी० के तहत तीन दिवसीय सखी सहेली का प्रशिक्षण का आयोजन बक्शा ब्लाक के आगनवाड़ी केंद्र में महिला अपराध को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। थानाध्यक्ष बक्शा शशिचन्द्र चौधरी ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर गलत बर्दाश्त न करें। जैसे ही महसूस हो कि गलत होने वाला है, विरोध दर्ज कराएं। पुलिस को सूचना दें। गलत करने वालों का शुरू में प्रतिकार करें। इससे उसका मनोबल नहीं बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों को लेकर पुलिस बहुत ही संवेदनशील है। कानून में इन अपराधों को लेकर कठोर नियम व सजा का प्रावधान है, इसलिए अपने भविष्य को सुरक्षित रखते हुए इनसे बचें व अन्य लोगों को भी इस प्रकार के अपराधों से बचाएं। पुलिस सदैव सुरक्षा के लिए तत्पर है, इसलिए किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना पुलिस को बिना किसी देरी व बिना किसी झिझक के अवश्य दें। समाज सुरक्षा में पुलिस का योगदान दें। अपराधों को लेकर सदैव सतर्क रहें। किसी भी प्रकार के लोभ व लालच में न आएं। कार्यक्रम में बसों के चालकों व परिचालकों सहित अन्य लोगों द्वारा किए जाने वाले अपराधों से बचाव के बारे में भी जानकारी दी। महिला सिपाही आकांक्षा सिंह व किरन देवी द्वारा बैड टच, गुड टच व सेल्फ डिफेंस के बारे में भी जानकारी दी गई। किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को 112 (पुलिस कंट्रोल रूम) व अन्य माध्यमों से जरूर दें।