जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने स्वच्छ विद्यालय सुंदर विद्यालय के अंतर्गत चंदवक प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव,विद्यालय में कायाकल्प के अंतर्गत हो रहे कार्यों को बारीकी से देखा व साथ ही सुधार के लिए सुझाव दिए।प्रधानाध्यापक आलोक रघुवंशी ने जन व अध्यापकों के सहयोग से विद्यालय में कराएं जा रहे
विकास कार्यों की जानकारी दी।इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह भी मौजूद थे।अधिकारी द्वय ने विद्यालय को और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।बीएसए वाराणसी राकेश को बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने व प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के महामंत्री संतोष सिंह ने प्रवीण तिवारी को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रधानाध्यापक आलोक रघुवंशी ने विद्यालय का विकास व शिक्षण व्यवस्था और बेहतर करने का संकल्प दोहराया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव केराकत संजय यादव ,मुफ्तीगंज शशिकांत, जलालपुर के अलावा अरविंद सिंह, संजय, धीरज, रामशबद, ब्रजेश यादव, अनिल, छोटेलाल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।