” बेसिक शिक्षा परिवार” जौनपुर के ‘ इकबाल का परचम’ बुलन्द रहे : बी एस ए
संकल्प सवेरा, जौनपुर। जिले में 4 अप्रैल से 30 अप्रैल तक स्कूल चलो अभियान के तहत लक्ष्य के सापेक्ष 113.77% प्रगति पर जनपद के समस्त बेसिक शिक्षा परिवार को साधुवाद देते हुए इस उपलब्धि से गदगद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने जनपद के बेसिक शिक्षा परिवार के ‘ इकबाल का परचम’ बुलन्द रहने की कामना की है।
आपको बताते चलें कि जनपद के बेसिक शिक्षा परिवार की ओर से चलाये गये स्कूल चलो अभियान के तहत परिषदीय विद्यालयों में नामांकन के आंकड़े शनिवार की देर शाम जारी कर दिये गये। 21 विकास खण्डों एवं नगर क्षेत्र के एकीकृत आंकड़ों पर गौर करें तो निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 136.86 प्रतिशत के साथ सिकरारा प्रथम एवं 132.16 प्रतिशत के साथ करंजाकला द्वितीय तथा 123.74 प्रतिशत के साथ विकास खंड मुंगराबादशाहपुर तृतीय स्थान पर रहा। सम्पूर्ण जनपद का औसत 113.77 प्रतिशत रहा।गत शैक्षणिक सत्र में जनपद में बच्चों का कुल नामांकन 425111 था
जिसके सापेक्ष चालू सत्र में 94813 नवीन नामांकन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस अभियान के तहत 30 अप्रैल को निर्धारित समय सीमा के आखिरी दिन तक जनपद में कुल 107871 नवीन नामांकन हुआ,जो निर्धारित लक्ष्य से अधिक है। उल्लेखनीय है कि जनपद में स्कूल चलो अभियान में व्यापक प्रचार प्रसार के साथ – साथ मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (वाराणसी) अवध किशोर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल और विभिन्न ब्लाकों के खण्ड शिक्षा अधिकारी,एस आर जी, ए आर पी, प्रधानाध्यापकों,शिक्षकों, शिक्षा मित्रों एवं अनुदेशकों ने जमीनी स्तर पर बस्ती – बस्ती भ्रमण करके गर्मी की परवाह किये बिना युद्ध स्तर पर कार्य करके यह लक्ष्य हासिल किया है।
बच्चों ने भी हाथों में पोस्टर, बैनर, तख्तियां लेकर जन जागरुकता लिये रैलियां निकाली। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने अपने संदेश में कहा कि इस तपती गर्मी में आप लोगों ने यह सिद्ध कर दिया है कि कोई भी लक्ष्य मानवीय -इच्छा शक्ति से बड़ा नहीं होता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगराबादशाहपुर राम प्यारे राम ने भी अपने विकास खंड के समस्त स्टाफ को लक्ष्य प्राप्ति के लिये साधुवाद ज्ञापित किया है।












