बरसठी पुलिस ने गिरोहबंद अपराधियों के सात लाख की संपत्ति की कुर्क
संकल्प सवेरा,मछलीशहर । मछलीशहर कोतवाली सहित दो अन्य थानों के गिरोहबंद अपराधियों की अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को तहसीलदार के नेतृत्व में बरसठी पुलिस ने सात लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी।
जिलाधिकारी के आदेश पर बुधवार दोपहर मछलीशहर तहसीलदार सुदर्शन राम के नेतृत्व में बरसठी पुलिस ने सिकरारा थाना के डगरियांव गाँव निवासी अजीत बिंद पुत्र रामदौर की बिंद ढाई लाख, मछलीशहर कोतवाली के भाँट का पूरा, रामपुर कला गाँव निवासी सत्यम तिवारी पुत्र संतोष तिवारी की दो लाख और पंवारा थाना क्षेत्र भटेवरा गाँव निवासी शिवशंकर सरोज पुत्र गौरीशंकर सरोज की ढाई लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी।
तीनो पर बरसठी थाने में गैंगस्टर एक्ट सहित गिरोह बनाकर अपराध करने समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज था। मुकदमे के बाद चल रहे जिलाधिकारी न्यायालय के आदेश के अनुसार तीनो ने मकान, ओसार, बाउंड्रीवाल का निर्माण अवैध रूप से अर्जित किये गए रुपये से कराया था।
कुर्की की कार्यवाही के दौरान बरसठी थानाध्यक्ष राम सरीक गौतम, मछलीशहर के उपनिरीक्षक रामायण यादव, रंजू गौड़ समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।