एनडीआरएफ,अग्निशमन दल,पालघर पुलिस और वसई तहसील प्रशासन दिखी मुस्तैद
पुल बहा , दो लोग डूबे , 600 लोगो का किया रेक्सू ऑपरेशन
पालघर ; जिले में पिछले कई दिनों से मानसून अपना पांव जमाए हुए है। कई दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मूसलाधार बारिश से जिले की अधिकांश कई सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। कितने गावो का संपर्क टूटने की खबर समाने आई है.जगह-जगह जलजमाव से लोगों का जीना मुहाल हो गया है,हालाँकि रविवार को प्रशासन और लोगो ने थोड़ा राहत भरी सांसे लेते दिखे,क्योकि हल्की बूंदा बारिश देखने को मिली,लेकिन शुक्रवार और शनिवार की रात्रि में जोरदार बारिश ने सबकी मुश्किले खड़े कर दिए थे,नतीजतन प्रशासन से लेकर सभी लोगो जागते दिखे.कई मोहल्लों में जलभराव से आवागमन में परेशानी हो रही है। मुसलाधार बारिश से शहर के नाके चौराहों तथा निचले इलाकों में पूरी तरह से पानी भर गया। जगह-जगह जलजमाव की वजह से सडके पूरी से तालाब दिखाई देने लगी.वही जिला प्रशासन अधिकारियो द्वारा लोगो को हर संभव मदद करते दिखाई दे रहे है.पूरी तरह से प्रशासन आपद को लेकर मुस्तैद है.जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से वसई तालुका क्षेत्र में रहे मूसलाधार बरसात के कारण समूचा तालुका क्षेत्र नदी में तब्दील हो गया। जिसके दुकानों और सोसायटियों में कही कमर तक तो कही घुटनो तक पानी भर गया, जिसे लोगो द्वारा मोटर के माध्यम से बाहर निकाला जा रहा है, इस दौरान निचले क्षेत्र में स्थित दुकानों में घुसे पानी से दुकान के अंदर रखे सामान पूरी तरह नष्ट हो गए। वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत मुम्बई- अहमदबाद महामार्ग से सटकर खान कंपाउंड ,पेल्हार ब्रिज पर एक एलएलपी ट्रक पानी के प्रवाह में फस गई थी,जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले तथा मनपा फायर कर्मचारी मौके पहुंच कर तीन लोगो क्रेन के माध्यम से सही सलामत बाहर निकाला गया.मनोर बाजार पेठ से मस्तान नाका पर पानी भरने से यातायात बंद तथा योग्य पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया.करलगाँव स्थित गोडावून में 4 लोग फस गया तथा उन्हें बचाने का कार्य शुरू था.नांदगाँव स्थित बाबु भाई नामक का घर गिर जिसे बेहतर मदद पहुचाया गया.मनोर स्थित पानी में अटके 8 लोगो को पुलिस तथा स्थानीय लोगो की ममदद से बचाया गया.विरार पुलिस स्टेशन अंतर्गत भाताने गाँव में 15 लोग पानी में फस गया,जिनको पुलिस,मनपा फायर कर्मचारी और स्थानीय लोगो की मदद से उन्हें बचाया गया. वही फुलपाडा पापड़ी खिंड डैम में एक व्यक्ति की डूबने की खबर समाने आई है,जिसकी खोजबीन शुरू है. अर्नाला स्थित समुद्र किनारे मछुआरों के घर का दिवार गिर गया,वसई तहसीलदार किरण सुरवसे अपनी टीम के साथ उक्त स्थानों का दौरा किया और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी। इसी तरह खाड़ी पाडा अर्नाला स्थित बाधित 88 लोगो को जि.प.स्कूल अर्नाला स्थित स्थान्तरित किया,जहा उनको खाने पिने की तमाम व्यवस्था वसई तहसील प्रशासन द्वारा किया गया है। वसई तहसीलदार किरण सुरवसे ने बताया कि शनिवार की रात्रि में अर्नाला में रेक्सू ऑपरेशन किया गया.उसके बाद सुबह यानी रविवार को राजवली,मीठागर,मोरी कमान,भाताने (नवसई) और सायवन आदि जगहों से एनडीआरएफ,मनपा अग्निशमन दल,पालघर पुलिस,वसई तहसील प्रशासन आदि लोगो की मदद से कुल 600 लोगो का रेक्सू ऑपरेशन कर उन्हें सुरक्षित निकाला गया.लोगो को जि.प.स्कुल और समाज मंदिर में रखा गया है,जिनको खाने पिने की तमाम व्यवस्था की गई है.तहसीलदार ने बताया कि दो लोग डूबे है,एक की शव मिली है,जबकि एक तलाश की जा रही है. वही विक्रमगड पुलिस स्टेशन अंतर्गत मलवाडा – वाडा रोड पिंजाल नदी का पुल का भाग पानी के जोरदार प्रवाह के चलते बह गया,हालाँकि किसी भी प्रकार की जनहानि होने की बात नही कही गई है. पालघर जिले 24 घंटे में कुल 190.08 मिमी बारिश दर्ज किया गया है.तथा जून से लेकर अबतक कुल 2257 मिमी बारिश रिकार्ड में दर्ज किया जा चूका है. बरसती पानी में लोगो के फसे और मुस्बितो को लेकर पालघर जिलाधिकारी डॉ.कैलाश शिंदे स्वत वसई तालुका के कई जगहों पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.वही वसई तहसीलदार किरण सुरवसे,एसडीएम दीपक क्षीरसागर,स्थाई समिति सभापति सुदेश चौधरी, मनपा अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले,उपायुक्त डॉ.किशोर गवस,फायर मुख्य अधिकारी दिलीप पालव,वालीव पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक विलास चौगुले,विरार पुलिस पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक अनिल दबड़े और पुलिस अधिकारी मनोज दराडे आदि लोगो ने उक्त कार्य को लेकर अहम भूमिका निभाते एक अच्छे नागरिक का फर्स अदा किया है.