रामदल भरत मिलाप रोशनी कमेटी का हुआ बल्ली पूजन
संकल्प सवेरा जौनपुर मुंगराबादशाहपुर नगर में होने वाले भरत मिलाप का शुभारंभ बल्ली पूजन से हुआ।श्री राम दल भरत मिलाप रोशनी कमेटी बल्ली पूजन किया गया।कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि मुंगरा बादशाहपुर का ऐतिहासिक भरत मिलाप 21 और 22 अक्टूबर को होना सुनिश्चित किया गया है।
जिसमें 21 को भरत मिलाप और 22 को रोशनी होगी।पंडित इंद्र देव मिश्र व महावीर प्रसाद ने मंत्रोच्चारण के साथ नारियल फोड़कर बल्ली पूजन को संपन्न कराया। इस अवसर पर संरक्षक संतोष मिश्रा,राकेश मौर्या, गामा जायसवाल, सोनू जायसवाल, राकेश मिश्रा, सीलोन जायसवाल, तीर्थराज गुप्ता, सुनील केसरी, अवधेश मौर्य, सत्यनारायण मोदनवाल, ओमप्रकाश केसरी, पवन गुप्ता, आदर्श मोदनवाल, अभिषेक सोनी, गोपाल जी व भरत लाल आदि लोग मौजूद रहे।












