सामूहिक विवाह का यह आयोजन विधायक की नेक व सराहनीय पहल है – राज्यपाल
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से कई गरीब परिवारों के बेटे-बेटियों का विवाह भव्यता के साथ हो रहा है:कृपाशंकर सिंह
तीन दिवसीय बदलापुर महोत्सव का राज्यपाल शिवप्रसाद शुक्ल व मंत्री अशीम अरुण व कृपाशंकर सिंह ने दीप जलाकर किया शुभारंभ
संकल्प सवेरा बदलापुर । सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर में आयोजित तीन दिवसीय बदलापुर महोत्सव के प्रथम दिन शनिवार को सामूहिक विवाह योजना के मुख्य अतिथि हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रसाद शुक्ल ने नव विवाहित जोड़ों को शुभ आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह महोत्सव न केवल हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करता है, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता का भी प्रतीक है।

सामूहिक विवाह का यह आयोजन एक बहुत ही नेक और सराहनीय पहल है। यह उन परिवारों के लिए एक बड़ा सहारा है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और अपनी बेटियों के विवाह का खर्च वहन करने में कठिनाई महसूस करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार की ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है,
और यह सुनिश्चित करती है कि कोई भी बेटी शादी के बंधन से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि परिसर में यहां 576 से अधिक जोड़े एक नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के जोड़ों ने इस अवसर पर भाग लिया है, जो हमारी गंगा-जमुनी तहज़ीब और सामाजिक सौहार्द की मिसाल है। यह देखकर बहुत खुशी होती है कि धर्म या जाति से ऊपर उठकर हम सब एक साथ खुशियां मना रहे हैं।
राज्यपाल शुक्ल ने कहा कि
मैं सभी नवविवाहित जोड़ों को उनके नए वैवाहिक जीवन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता हूँ। उन्होंने कहा कि विवाह केवल दो व्यक्तियों का मिलन नहीं, बल्कि दो परिवारों और संस्कृतियों का भी मिलन है। उन्होंने कामना किया कि आप सभी का जीवन सुखमय हो, आप एक-दूसरे का साथ दें, और समाज व राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें।
इस भव्य आयोजन के लिए उन्होंने विधायक रमेश चंद्र मिश्र और पूरी आयोजन समिति को बधाई दिया। कहा कि उनके प्रयासों से ही यह महोत्सव हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
इस भव्य आयोजन के लिए उन्होंने विधायक रमेश चंद्र मिश्र और पूरी आयोजन समिति को बधाई दिया। कहा कि उनके प्रयासों से ही यह महोत्सव हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
मंचासीन मुख्य अतिथि हिमांचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिवप्रसाद शुक्ल का लोगों ने भव्य स्वागत किया। स्वागत करनें वालों में विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, चेयरमैन सीमा सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री व जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर शुक्ल , पूर्व सांसद कृष्ण प्रताप सिंह, विधायक रमेश सिंह, प्रमुख समाजसेवी ज्ञानप्रकाश सिंह ,भाजपा नेता श्याम राज सिंह, डॉ दिलीप जायसवाल, डॉ प्रमोद मिश्र, नीरज सिंह अजीत प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद थे।

*************************
बदलापुर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत योजना में दांपत्य जीवन की खुशहाली एवं गृहस्थी की स्थापना के लिए कन्या के खाते में रुपए 60000 की धनराशि का अनुदान एवं विवाह संस्कार के लिए 25 हजार रुपए की आवश्यक सामग्री जैसे कपड़े , बिछिया , पायल , बर्तन आदि दिया गया। तथा प्रत्येक जोड़े के विवाह आयोजन पर रुपए 15000 की धनराशि खर्च की
गयी ।

*************************
बदलापुर। 576 जोड़ों का सामूहिक विवाह वैदिक रीति रिवाज के मुताबिक मंत्रों चरण कर विद्वान आचार्य गणों द्वारा कराया गया। मुस्लिम जोड़ों की शादी मौलवी ने कबूलनामा के साथ संपन्न कराया।
*************************
बदलापुर। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर में समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह में शामिल बर बधू का फिंगरप्रिंट आधार कार्ड से सत्यापन करने के बाद पारदर्शिता के साथ टोकन दिया गया। सामूहिक विवाह में धांधली रोकने के लिए फिंगरप्रिंट तथा आधार कार्ड से विधिवत जांच पड़ताल किया गया। समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने बताया कि सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए आवेदन पत्रों की संख्या तकरीबन 1500 तक आई थी। लेकिन विधिवति छानबीन के साथ पारदर्शी तरीके से उनका सत्यापन कराया गया तो 576 लोग ही पात्र पाए गए। सामूहिक विवाह में बैठने के लिए उन्हीं को टोकन उपलब्ध कराया गया जो वास्तव में पात्र थे।


*************************
मौजूद रहा प्रशासनिक अमला
बदलापुर। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर में आयोजित तीन दिवसीय बदलापुर महोत्सव के प्रथम दिन शनिवार को कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए जिले का प्रशासनिक अमला पूरी तन्मयता के साथ लगा हुआ था। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ,समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल , जिला पंचायत राज अधिकारी , विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ,अधीक्षण अभियंता , एसडीएम डॉ योगिता सिंह ,सीओ विवेक सिंह आज लोग मौजूद थे।

*************************
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी पहल – असीम अरुण
बदलापुर। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर में आयोजित तीन दिवसीय बदलापुर महोत्सव के प्रथम दिन शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण और जनकल्याणकारी पहल है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाहे योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों की बेटियों का विवाह गरिमापूर्ण तरीके से संपन्न हो रहा है। इसके लिए बदलापुर विधानसभा के विधायक रमेश चंद्र मिश्र को कोटि – कोटि बधाई देता हूं। बदलापुर की ऐतिहासिक सरजमीं पर विधायक द्वारा कराया गया यह कार्य निश्चित ही एक पुनीत और स्मरणीय कार्य है। समाज कल्याण मंत्री ने नव विवाहित जोड़ों को शुभ आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनके सुखी वैवाहिक जीवन के लिए मेरी तरफ से शुभ आशीर्वाद और शुभकामनाएं हैं। उन्होंने सभी वैवाहिक जोड़ों को एक-एक पेड़ देते हुए अपना आशीर्वाद दिया । कहा कि इस वृक्ष की तरह आप सब फलें और फूलें तथा लोगों को छाया भी प्रदान करें। उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को सामाजिक समरसता और समानता को बढ़ावा देने वाला बताया कहा कि यहां बिना किसी भेदभाव के लोग एक साथ खुशियां साझा करते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक बिनाू किसी भ्रष्टाचार या बिचौलिए की पहुंचे। जिसके लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों और सुशासन की दिशा में उन्होंने उठाए गए कदमों की भूरि भूरि सराूहना किया। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने आगन्तुको के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर नगर पंचायत की अध्यक्ष सीमा सिंह , अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत आस्था पाठक, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर प्रमोद मिश्र, प्रबंधक श्याम सिंह , अखंड प्रताप सिंह ,दिव्य प्रकाश सिंह , प्रमुख ठेकेदार मनोज कुमार सिंह , एसडीम डॉक्टर योगिता सिंह , सीओ विवेक सिंह आदि लोग मौजूद थे।














