एसडीएम नीतीश सिंह के निर्देश पर चला बाबा का बुलडोजर
संकल्प सवेरा,जौनपुर। जनपद के शाहगंज तहसील क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव एवं मदवल गांव में सरकारी भूमि पर कब्जा कर किये गये अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चला।
तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह एवं नायब तहसीलदार अमित सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर जेसीबी की मदद से कब्जा खाली कराया। इस दौरान पुलिस बल, राजस्व कर्मी मौजूद रहे। वहीं उपजिलाधिकारी नीतीश सिंह का कहना है कि सरकारी भूमि पर कब्जा जमाये अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर अभियान अनवरत चलता रहेगा।












