बी.ए. (पंचम सेमेस्टर) समाजशास्त्र विषय की प्रायोगिक/मौखिकी परीक्षा 24 को
आवश्यक सूचना राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर बी.ए. (पंचम सेमेस्टर) समाजशास्त्र विषय की प्रायोगिक/मौखिकी परीक्षा दिनाँक 24.02.2024 (दिन शनिवार)को प्रातः 09 बजे से संपन्न होगी।
सभी विद्यार्थी प्रवेश पत्र एवं प्रायोगिक फाइल के साथ महाविद्यालय के कला संकाय के कक्ष संख्या 28 में उनकी उपस्थिति अनिवार्य है।
यदि किसी की परीक्षा छूट जाती है तो इसका जिम्मेदार परीक्षार्थी स्वयं होगा अतः सभी समय से पहुंच कर परीक्षा मे सम्मिलित हो l
यह सूचना *डॉ. मनोज वत्स* विभागाध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग,आर.एस.के.डी.पी.जी.कालेज जौनपुर ने दी है l