लखनउ समाजवादी चिंतक स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद यादव की 25वीं पुण्यतिथि गोमती नगर विस्तार स्थित डीएवी स्कूल में श्रद्धांजलि सभा एवं पंच कुंडी यज्ञ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर अयोध्या प्रसाद यादव की समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस मौके पर लगभग एक दर्जन पत्रकारों सहित साहित्यकारों और समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया। स्कूल के बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।
श्री अयोध्या प्रसाद स्मारक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के रुप में समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद यादव का जीवन गरीबों, मजदूरों , किसानों और मजदूरों के उत्थान के लिए समर्पित था । उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि उनके बताए गए रास्ते पर चलकर समाज सेवा करनी चाहिए।
श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि आज किसान, मजदूर, नौजवान की हालत खराब है । उन्हें हक दिलाने के लिए हम सभी को आगे आकर काम करना होगा । उन्होंने कहा कि किसान की जमीन कम कीमत पर ले ली जाती है और उसके बाद उन्हें वाजिब मुआवजा नहीं दिया जाता है ।जिससे उनकी माली हालत खराब हो जाती है । यह अंतर किसान को परेशान कर रहा है । उनका सामाजिक स्तर बढ़ने के बजाय घट रहा है।
श्री पटेल ने कहा कि समाजवादी विचारधारा को अपनाकर ही समाज के दबे कुचले लोगों के जीवन में सुधार किया जा सकता है । इस अवसर पर नरेश उत्तम पटेल ने 50 से अधिक पत्रकारों, साहित्यकारों, समाजसेवियों को शाल ओढ़ाकर और उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य लोगों में राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित यादव महासभा के महासचिव प्रमोद चौधरी, उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवादाता समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी व पूर्व सचिव शिव शरण सिंह , आशीष यादव उर्फ सोनू यादव मीडिया प्रभारी समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार काशी यादव ने किया । इस मौके पर आयोजित पंच कुंडी यज्ञ में सैकड़ों लोगों ने आहुति देकर कोरोना महामारी से निजात दिलाने के लिए कामना की । वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद के सुपुत्र सुरेश यादव और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बिंदु यादव ने सभी आगंतुक आगंतुकों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें सैकड़ों लोगों की जांच की गई और उन्हें दवाई वितरित की गई ।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अजय श्रीवास्तव ,तमन्ना फरीदी, आशीष कुमार सिंह वरिष्ठ पत्रकार अनुराग यादव,अनिल सैनी , सुनील दिवाकर, के के सिंह, सर्वेश तिवारी, विनोद यादव सहित दर्जनों पत्रकार भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।