सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर आज 40वें दिन सुनवाई हो रही है. आज छोटे पक्षों ने दलील सुने जाने के लिए और अधिक समय की मांग की. जिसे सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने ठुकरा दिया.
सूत्रों के मुताबिक, यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मध्यस्थता पैनल के सदस्य श्रीराम पंचू से ज़मीन पर दावा छोड़ने की बात कही है. इस बारे में अभी पंचू की तरफ से कोर्ट को जानकारी दी गई है या नहीं, इस पर स्पष्टता नहीं है. आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पता चलेगा कि पंचू ने कोर्ट को क्या जानकारी दी है और इस पर कोर्ट और बाकी पक्षकारों का क्या रुख है. वैसे मुस्लिम पक्ष से कई पक्षकार हैं. सब इसके विरोध में हैं. ऐसे में पूरी सुनवाई हो जाने के बाद इस प्रस्ताव का कोई खास असर नहीं पड़ना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि आज शाम 5 बजे सुनवाई खत्म कर ली जाएगी. अपनी बात कहने के लिए समय मांग रहे अलग से अर्ज़ी दाखिल करने वाले लोगों को इजाज़त देने से कोर्ट ने मना कर दिया. चीफ जस्टिस ने कहा कि आज हम सुनवाई पूरी कर के उठेंगे.
अयोध्या में संतों और मुस्लिम पक्षकारों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती, राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य और महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन दास, रामजन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास, तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास, बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास समेत अन्य की सुरक्षा में पुलिस के जवान लगाए गए है. इकबाल अंसारी की सुरक्षा में भी बढ़ोतरी की गई है.
अयोध्या मामले में आज 40वें दिन सुनवाई हो रही है. सुनवाई के लिए जस्टिस कोर्ट रूम में पहुंचे. जिसके बाद कुछ छोटे पक्षकारों ने समय दिए जाने की मांग की. जिसपर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि आज 5 बजे सुनवाई पूरी हो जाएगी. हम और समय नहीं देंगे.












