चाइनीज मांझा के प्रति जारी रहेगा जागरूकता अभियान: उषा जायसवाल

विसर्जन घाट पर कार्यक्रम करके सपा नेत्री ने लोगों को किया जागरूक
मांझा बेचने एवं उपयोग करने वालों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही हो
जौनपुर, संकल्प सवेरा चाइनीज मांझा के प्रति लोगों को जागरूक करते हुये समाजवादी महिला सभा की प्रदेश सचिव उषा जायसवाल का जागरूकता अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में नगर के मोहल्ला नखास के सद्भावना पुल के नीचे स्थित नवदुर्गा शिव मन्दिर के पास विसर्जन घाट पर लोगों से अपील किया कि चाइनीज मांझा जो मौत का मांझा बन चुका है, को रोका जाना आवश्यक हो गया। हम सभी अभिभावक अपने बच्चों सहित अगल-बगल मोहल्लों में चाइनीज मांझे का उपयोग कर रहे लोगों को इसके दुष्परिणाम के प्रति समझाकर इसके प्रयोग को रोका जा सकता है।
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिलाओं, बहनों, नौजवानों, बुजुर्गों, बच्चों आदि से श्रीमती जायसवाल ने लाउडस्पीकर के माध्यम से घूम-घूम करके जागरूक करने का काम किया। वहीं जिला एवं पुलिस प्रशासन के लोगों से भी अपील किया कि चाइनीज मांझा बेचते हुये कोई भी दुकानदार पाया जाय तो उसके विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाय। उन्होंने बताया कि चाइनीज मांझा का शिकार 40 वर्षीय संदीप तिवारी जो प्राइवेट शिक्षक थे, हो चुके हैं। अब उनके परिवार को चलाने वाला कोई नहीं है। ऐसे में परिवार के समक्ष मानो वज्रपात हो गया है।
इस दौरान मृतक संदीप तिवारी को श्रद्धांजलि देते हुये सपा नेत्री ने कहा कि उनकी शहादत बेकार नहीं जायेगी। हम सभी लोग टीम बनाकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। साथ ही जिला एवं पुलिस प्रशासन यदि नहीं चेता तो उसका भी घेराव किया जायेगा।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सुशील दुबे, सदर विधानसभा अध्यक्ष महिला सभा सुशीला यादव, महासचिव पूनम यादव, कोषाध्यक्ष पिंकी गुप्ता, राधिका यादव, रेखा सिंह, धर्मेन्द्र चौरसिया, शिल्पा जायसवाल, शाहिद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।












