लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी के लिए जागरूकता अभियान
बदलापुर,संकल्प सवेरा जौनपुर में समाजवादी युवजन महासभा के तत्वावधान में लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी के लिए जनजागरण अभियान शुरू किया है।समाजवादी युवजन महासभा के प्रदेश महासचिव शैलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकतंत्र में युवाओं के सहभागिता के लिए 18 साल से ऊपर की आयु के युवाओं को वोटर लिस्ट में नाम जोड़वाने के लिए जागरूक करने के लिए प्रदेश भर में अभिनय चलाया है।इसके लिए महाविद्यालयों में जाकर नवयुवकों को जागरूक करना है।इस अभियान के लिए लखनऊ से युवजन समाजवादी महासभा की टीम एक हप्ते जौनपुर में रहेगी।
इस अवसर पर बदलापुर के फत्तूपुर में जागरूकता हेतु संगोष्ठी आयोजित की गई।इस संगोष्ठी में पूर्व मंत्री संगीता यादव, समाजवादी विचारक प्रेमशंकर यादव,युवजन महासभा के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार नायक, शुभम यादव,शुभेंदु मिश्रा, सुमित यादव उर्फ राजा आदि ने सहभागिता की।