जौनपुर ज़िले के किसानों को फ़सल के सुरक्षा प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के माध्यम से जागरूक करने हेतु कृषि भवन जौनपुर से एक बाइक रैली का आयोजन किया गया जो कि कृषि भवन मुख्यालय से प्रारम्भ होकर विभिन ग्राम पंचायतों में किसानों को प्रधानमंत्री फ़सल बीमा के बारे में जागरूक करते हुए सिरकोनी ब्लॉक पे समाप्त हुआ।
CSC के जिला प्रबंधक विजय गुलशन पांडेय जी व जिला समनवयक हर्ष नारायण सिंह ने बताया कि इस समय किसानों के द्वारा रबी सीजन के बुआई का कार्य किया जा रहा है । किसानों के फ़सल की सुरक्षा हेतु भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना बहुत ही कम राशि के माध्यम से उनके फ़सल को प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षित किया जा सकता है।
जौनपुर जिले में प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना HDFC-ergo के द्वारा किया जा रहा है और इस योजना का लाभ लेने हेतु किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पे जरूरी दस्तवेज के साथ जा कर पंजीकरण करा सकते है।












