जागरुकता और टीकाकरण ही सर्वाइल कैंसर से बचाव! डा० स्मिता
ईशा हास्पिटल में विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता संगोष्ठी आयोजित
जौनपुरा,संकल्प सवेरा। मंगलवार को ईशा हास्पिटल परिसर में विश्व कैंसर दिवस पर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मानव शरीर के विभिन्न अंगों में होने वाले कैंसर के बारे में चर्चा की गई। संगोष्ठी का संचालन प्रबन्धक आमिर सुहेल द्वारा किया गया।
संगोष्ठी में कैंसर के बारे में बताते हुए ईशा हास्पिटल की वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा० स्मिता श्रीवास्तव ने महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी दिवस को मनाने की वजह उस विषय की जागरुकता द्वारा समाज को बताना! ये ह्यूमन पेएप्लोमा वायरस के द्वारा फैलता है। इसके मुख्य कारण सेक्सूअल सम्बन्ध है, ये मेल टू फिमेल, फिमेल टू मेल, मेल टू मेल सेक्सुअल सम्पर्क में आने पर ही फैलता है,ये महिलाओ और पुरूषो दोनो मे होता है। इसके मुख्य कारण है कि मरीज को होने वाले इंफेक्शन का असर बहुत देर में आता है। ये बीमारी प्रारम्भिक जांच में पकड़ में नहीं आती है। ये वायरस ब्लड की जाँच से पता नहीं चलता। इस की दिक्कत आने पर तुरन्त डाक्टर से परामर्श लेना चाहिए। इसके जाँच के दो तरीके है जो स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा किया जाता है।
डब्लू ० एच० ओ० द्वारा हर तीन मास पर स्क्रीनिंग कराने की सलाह दी गई है। इसका अब टिका भी आ गया है जिससे महिलाओ ओर पुरूषो मे 9 साल से 26 साल के बीच में टिका करण द्वारा बचाव किया जा सकता है, अगर ये टीका करण हो जाता है वो 87 प्रतिशत तक सर्वाइकल कैंसर से बचाव हो सकता है। भारत में इसकी जागरुकता न के बराबर है जिसे प्रचार प्रसार के द्वारा समाज को जागरूक करने की अत्याधिक आवश्यकता है।
अगर मरीज होता है। HPV से पॉजटिव होने पे टिका करण कराने पर भी टिका का असर मरीज पर होता है इस टीका को बायें हाथ के बॉह में लगाना ठीक होता है। टिका की . पहली डोज 0 डे के बाद दुसरी डोज 6 माह पर लगवाना होता है। डा0 स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि जागरुकता और टीकाकरण ही सर्वाइल कैंसर से समाज में महिलाओं एवं पुरुषों के बचाव के लिये मुख्य रूप से अपनाया जाना चाहिये! डा० स्मिता श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित महिलाओ का मुफ्त स्क्रीनिंग जाँच करने को कहा है!
इस अवसर पर डा० सी० एस० कन्नौजिया, डा० मधुरिमा सिह, प्रबन्धक वीरेन्द्र प्रताप सिह, प्रबन्धक निर्मल श्रीवास्तव, समस्त हास्पिटल स्टाफ एवं कई गणमान्य उपस्थित रहे! संगोष्ठी के अन्त मे ईशा हास्पिटल के प्रशासक श्री गर्वित पारिख ने सभी आगन्तुक का आभार व्यक्त किया!