वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय द्वारा 8 सितम्बर 2019 को पी एच डी की आयोजित प्रवेश परीक्षा परिणाम मे हुए घोटाले को लेकर छत्रनेता दिव्यप्रकाश सिंह के नेतृत्व में तमाम छात्र संगठनो के साथ कुलपति के खिलाफ राज्यपाल महोदय के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
पीड़ित छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए छात्रनेता दिव्यप्रकाश सिंह ने कहा कि वर्ष 2019 पूर्वांचल विश्विद्यालय की पी०एच०डी० प्रवेश परीक्षा जिसमे लगभग तीन हजार छात्र छात्राये सम्मिलित हुए थे परीक्षा परिणाम 20 सितम्बर को आना था लेकिन विश्विद्यालय प्रसाशन की काली मंशा की वजह से परिणाम एक सप्ताह विलम्ब से घोषित किया गया जिसमे हम अभ्यर्थी गण पास होना दिखाया गया लेकिन विश्विद्यालय के कुलपति महोदय के निर्देश पर परीक्षा में लगे लोग अपने चहेते अभ्यर्थियों को जगह दिलाने हेतु पूर्व के परिणाम में छेडछाड कर परिणाम को मनमाफिक परिवर्तित कर देते है बाद में हम उत्तीर्ण अभ्यर्थी गणों को फेल दिखा जाता है। पी०एच०डी० प्रवेश परीक्षा के दौरान बड़ी धांधली उजागर हो रही है जिसमे कुलपति के निर्देश पर बाहरी लोगों को पैसे के दम पर उत्तीर्ण किया गया है
छात्रों की भीड़ ने कुलपति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि हम माननीय राज्यपाल महोदय से मांग करते है कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराकर कुलपति व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का निर्देश दे जिससे शिक्षा जगत की सुचिता बरकरार रहे और छात्रों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ न होने पाए।
उपरोक्त अवसर पर समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह, जनसत्ता दल के विराज ठाकुर, गौरव सिंह चंचल, संजय सोनकर गोपाल, शशांक मिश्रा, अभय सिंह, रुद्रेश त्रिपाठी रुद्र,अमन, सचिन यादव, प्रियंका यादव ,मनु सिंह,ऋषभ सिंह,राजकुमार,प्रवेश,आकर्ष,विजय समेत तमाम पीड़ित अभ्यर्थी व अन्य दलों के लोग उपस्थित होकर अपना समर्थन दिए।