महात्मा गांधी जी के 150 वी जयंती के अवसर पर आज सपा युवा नेता अतुल सिंह ने जनपद के मुफ्तीगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधी जी की जयंती मनाई।
देशभर में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती के अवसर पर सन् 1953 ई0 में तत्कालीन रेलमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी द्वारा जनपद के मुफ्तीगंज बाजार में स्थापित शहीद स्मारक स्थित गांधी प्रतिमा पर सपा नेता अतुल सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता विकास तिवारी द्वारा माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । अभय सिंह, संजय सोनकर गोपाल,रामबचन यादव ने भी राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की।उक्त अवसर पर अतुल सिंह ने कहा कि ‘हम महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने के साथ दैनिक जीवन में गांधीवादी सिद्धांतों को लागू कर और अपनाकर अपने जीवन में बदलाव लाने का संकल्प लेते है । देश में मानवता के प्रति गांधी के चिरस्थायी योगदान के लिए उनका सदैव आभारी रहेगा। हम उनके सपनों को साकार करने और एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए लगातार कड़ा परिश्रम करने का संकल्प लेते हैं। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से विकास तिवारी, संजय सोनकर, आलोक राय, रामबचन यादव, सोनू यादव, अमन सिंह, अभय सिंह आदि उपस्थित रहे ।












