संकल्प सवेरा।जौनपुर के सराजख्वाज़ा थाना क्षेत्र के चम्बलतारा के पास घर जाते समय रात में 4,5 की संख्या में अज्ञात हमलावरों ने सेक्रेटरी रविश मौर्या की चाकू मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया चाकू से रविश मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए रवीश मौर्य ने बताया कि रात में 10 बजे के आस पास कुछ लोग आये हमे कई जगह चाकू से मारकर जख्मी कर दिए।
ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले इनके पिता के ऊपर भी अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी थी जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे




















