उद्योगपति अशोक सिंह ने गरीबों असहायों को किया खाद्य वितरण ।
बरसठी । कोरोंना वैश्विक महामारी से जूझ रहे पूरे विश्व को देखते हुए भारत में लॉक डाउन होने के कारण आज मध्यम वर्ग व गरीब असहाय व्यक्तियों को कोरोना बीमारी के बचाव के साथ-साथ उन्हें भुखमरी से जूझना न पड़े इसके लिये सरकार भी उनके लिए सभी जरूरी वस्तुओं व खाने पीने के जरूरतों को पूरा करने के लिए जोर-शोर से लगी हुई है। और उनके घर घर जाकर खाद्य वितरण कर रहे हैं। सरकार के अलावा और भी संस्थाएं ,उद्योगपति , ट्रस्ट, और जिसके पास जितना सामर्थ्य है वह लोग भी अपने आसपास के गरीब जिन लोगो के पास खाने पीने की सबसे बड़ी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। उन लोगों को पूरा-पूरा सहयोग देने के प्रयास में जुड़े हुए हैं।
मंगलवार को बरसठी के चतुर्भुजपुर परियत ग्राम में अशोक सिंह उद्योगपति ने 50 गरीबों को राशन वितरण कराने का कार्य किया। जिसमें आलू , चावल, दाल, नमक ,बिस्किट, तेल ,आदि वस्तुओं को दिया गया।और उन्हें यह विश्वास दिलाया की आप और आपके पूरे परिवार को खाने पीने के लिए कोई कमी नहीं होने देंगे।
अशोक सिंह के साथ उनके सहयोग में चतुर्भुज पुर के ग्राम प्रधान लाल साहब गौतम व समाजसेवी तालुकदार दुबे अजीत यादव व अन्य लोग उपस्थित रहे।











