जौनपुर : जिले के कपूर पुर तेजी बाजार में राज ग्रुप द्वारा आयोजित श्री रामकथा अनुष्ठान में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति समाजसेवी एवं जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों से समाज में संस्कार का निर्माण होता है हैं। जहां राम कथा वाचन होता है वहां आपसी वैमनस्य दूर होता है। हमारा सौभाग्य है कि हम ऐसे आयोजनों में शामिल हो पाते हैं । यह आयोजन राज ग्रुप के धर्मेंद्र सिंह आजाद सिंह ने आयोजित किया था। आजमगढ़ से पधारे श्री गोविंद शास्त्री जी ने राम वन गमन का अद्भुत चित्रण पेश करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही जौनपुर के सरस कथा वाचक श्री प्रकाश चंद्र विद्यार्थी ने धनुष यज्ञ के जरिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर इंद्रभान सिंह इंदू ,मारकंडे सिंह मुन्ना आदि उपस्थित थे।











