मछलीशहर। स्थानीय ब्लाक के डभिया गाँव मे नियुक्त आशा बहू को तिलोरा बाजार के निकट कुॅवरपुर त्रिमुहानी के समीप , क्वारंटाइन लोगों की सूचना प्रशासन को देने से नाराज कुछ लोगों ने पीट दिया। उनके साथ मौजूद उनके पति को भी मारापीटा गया। आशा का आरोप है कि उनका गला दबाने की कोशिश की गयी। सीएचसी मे उन्होंने गले पर पड़े निशान को भी दिखाया।
ग्राम डभिया निवासी आशा ने सीएचसी मे बताया कि प्रधान के इशारे पर उन्हें मारा गया है। मारने वालों मे से एक ग्राम डभिया निवासी अर्जुन यादव और उसकी माॅ स्वयं बाहर से आये है। इसकी भी सूचना देने से नाराज था। कहा कि उनकी ड्यूटी लगायी गयी है कि प्रतिदिन 30 – 30 घर जाकर पता करना है कि बाहर से कौन कौन आया है। इसी बात से कुछ ग्रामीण नाराज थे। प्रधान भी नाराज थे। बताया कि बीते 17 तारीख को कुॅवरपुर त्रिमुहानी पर बाइक रोककर प्रधान के भाई रंजीत यादव और रवीन्द्र यादव ने मुझे और मेरे पति जगरनाथ यादव को मारापीटा । मेरा गला दबाने का प्रयास किया। कहा कि तभी से एफआईआर दर्ज कराने के लिए प्रयासरत हूँ। पुलिस ने अन्तत: 15 दिनों के बाद धारा 332 , 353 , 323, 504 506 के तहत आज मुकदमा दर्ज किया। आज ही पीड़िता का मुआइना भी सीएचसी पर किया गया।