जौनपुर.उत्तर प्रदेश मे आगामी 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर मे सियासी पारा गर्म हो होता जा रहा है इसी बीच कल जौनपुर की सर जमीन पर असदुद्दीन ओवैसी का दौरा 25 नवंबर को 1:00 बजे संबलपुर में होगा ।
इसके चलते प्रदेश में दूसरी बार अपनी किस्मत का दांव खेलते हुए अपने नसीब को आजमाने उतरी है एआईएमआईएम जिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पूरे उत्तर प्रदेश भर में शोषित एवं वंचित समाज सम्मेलन कर रहे हैं
                                
	                            
                                                             
	    	 
                                












