बारात घर पहुँचते ही करिश्मा का हुआ चयन,हर्ष
संकल्प सवेरा,जौनपुर। जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर लखौआ गांव निवासी नरेंद्र नाथ उपाध्याय की पुत्री करिश्मा उपाध्याय का चयन केंद्रीय विद्यालय संगठन में शिक्षिका के पद पर हुआ है।
सबसे बड़ी बात ये है कि यह खुशखबरी उस वक्त आया जब खुशहाली का आलम चल रहा था बता दें कि करिश्मा के शादी के ही दिन शाम को परीक्षा परिणाम आते ही मायके एवं ससुराल पक्ष दोनों की खुशियों में चार चांद लग गया। बीते 28 नवंबर मंगलवार की शाम करिश्मा उपाध्याय की शादी थी, खुशियों का आलम चल रहा था, बारात भी आ चुकी थी,
ठीक उसी समय केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट आने पर करिश्मा का चयन देख लोग खुशी से झूम उठे। करिश्मा की माता मीना उपाध्याय, पिता नरेंद्र, भाई अनुराग उपाध्याय, दिवाकर उपाध्याय, दिलीप मिश्रा, विशेष उपाध्याय, मिथिलेश पाठक, आदि ने प्रसन्नता जताई।













