आक्रोशित महिलाओं ने आधे घंटे तक सड़क किया जाम। पुलिस के पहुचने एवम आरोपी अवर अभियंता की गिरफ्तारी पर जाम हुआ समाप्त मुंगराबादशाहपुर ।स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कमालपुर में रविवार की रात्रि आबादी की जमीन में हुए लाठी डंडे से हमला में रामशिरोमणि पटेल की हत्या हो गयी जबकि बहु सहित चार नाती घायल हो गए मंगलवार की सुबह जब शव घर पर आया तो महिलाएं आक्रोशित थी और तरहठी मुंगराबादशाहपुर सड़क पर जाम कर दी पुलिस को जानकारी होते ही घटनास्थल पर पहुचकर पीड़ित को बताए हत्या में आरोपित विद्युत विभाग में कार्यरत अवर अभियंता रवि पटेल सहित चार के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है दो की गिरफ्तारी हो गयी है रवि पटेल सहित दो आरोपी फरार हो गए है दबिश दी जा रही है आधे घंटे बाद जाम समाप्त हो गया ग्रामीण एवम महिलाएं अवर अभियंता रवि पटेल की गिरफ्तारी के लिए जोर जोर से चिल्ला रही थीं थानाध्यछ अरविंद यादव ने कहा आप लोग धैर्य का परिचय दे पुलिस आपके साथ है दोनो आरोपी शीघ्र ही जेल की सलाखों में होंगे