श्रीमद्भागवत कथा मे भगवान श्री कृष्ण का जन्म होते ही जयकारे से गूंज उठा पूरा
सुजानगंज,संकल्प सवेरा,जौनपुर। क्षेत्र के कुंदहाँ बालामऊ में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के पश्चात भगवान को भोग स्वरूप छप्पन प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया श्री हरी के जीवन की गाथा श्रीमद् भागवत कथा रूपी भजनों के माध्यम से सुनाने के लिए हम सभी को वृन्दावन धाम की मिटटी की खुशबू और उनके अपने पन का अहसास दिलाती है श्री अखिलेशानंद जी महाराज द्वारा सुमधुर सब्दो में भगवान की स्तुति,मनमोहक झांकियां, और उनके अथाह प्रेम गाथा सभी को भावविभोर कर देती है ये भाव और ये प्रेम हर किसी के बस की बात नहीं समझ सके ये तो वो प्रेम है वो विश्वास है जो मीरा का कृष्ण के लिए था गोपियों का कन्हैया के लिए था
यशोदा मैया का कान्हा के लिए प्रेम ये अटूट विश्वास और प्रेम का नाम ही श्री कृष्ण है श्रीमद् भागवत कथा में श्री अखिलेशानंद जी महाराज ने बताया की ये संसार कुएं के समान है जो इस कुएं के पानी रूपी मायाजाल से बाहर निकल जाए वही श्री कृष्ण की भक्ति को प्राप्त कर सकता है. इस अवसर पर आयोजक विजय त्रिपाठी,राम शंकर त्रिपाठी, मनोज शंकर त्रिपाठी, संजय त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे.