अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा ने जौनपुर जनपद निवासी समाजसेवी अरविन्द यादव को अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त ंिकया है इस खबर को सुनते ही अरविन्द यादव के चाहने वालो में खुशी की लहर दौड पडी। जैसा कि सभी जानते है अरविन्द यादव जी दहेज प्रथा को खतम करने के लिए लगातार प्रयत्नशील है जिसमे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री संगीता यादव ने यह मुहीम जारी की है जिसका श्री यादव जी लगातार आगे बढाने का काम कर रहे है।