संस्कार भारती द्वारा नव वर्ष महोत्सव
आयोजित
उत्सव वाटिका प्रांगण में हुआ आयोजन
कई प्रांतों के कलाकार ने दी अपनी प्रस्तुति
शाहगंज,संकल्प सवेरा /जौनपुर कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के उपलक्ष्य में आस्था और समर्पण के साथ भारतीय नव वर्ष महोत्सव आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम संगत जी नगर स्थित उत्सव वाटिका में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्कार भारती के प्रदेश अध्यक्ष सनातन जी दुबे रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि नवनिर्वाचित विधायक रमेश सिंह, प्रांतीय महामंत्री काशी प्रांत सुजीत श्रीवास्तव और कार्यक्रम की अध्यक्षता बृज किशोर बरनवाल ने किया।
कार्यक्रम को हरियाणा से पधारे पवन राज एवं उनकी टीम, राजस्थान (कोटा) से पधारे एवं तीन बार राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित पदम् श्री पुरस्कृत हरिहर बाबा और मथुरा से पधारे कुलदीप शर्मा और उनकी टीम ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। विभिन्न प्रदेशों से आये कलाकारों ने लोक संस्कृति नृत्य व कला का उत्कृष्ट प्रस्तुति दे लोगों की वाहवाही लूटी। देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम इस कदर भव्य हो उठा की लोग सीट छोडने को तैयार नहीं।
इस दौरान अध्यक्ष श्रवण अग्रहरि, महामंत्री रचित चौरसिया, कोषाध्यक्ष आनन्द अग्रहरि, पालिकाध्यक्ष गीता जायसवाल, सुनीता अग्रवाल, अरविंद अग्रहरि, अनिल मोदनवाल, प्रदीप जायसवाल, वीरेंद्र सिंह बंटी, रुपेश जायसवाल, सुनील अग्रहरि टप्पू, भुवनेश्वर मोदनवाल, श्रीष मोदनवाल, नगर संघचालक दिलीप जी, नगर कार्यवाह हनुमान जी आदि मौजूद रहे। संचालन वीरेंद्र यादव एवं संस्था के मंत्री रचित चौरसिया ने किया।कार्यक्रम संयोजक विरेन्द्र योगी और कृष्णकान्त सोनी ने आभार व्यक्त किया।












