केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी का जौनपुर में दौरा करेगी कई बैठक और दलित बस्ती में करेगी भोजन
जौनपुर,संकल्प सवेरा: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व लोकसभा जौनपुर के संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि कल यानि 19 सितम्बर को केंद्रीय शिक्षा राज्य मन्त्री अन्नपूर्णा देवी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कमलावती सिंह जौनपुर का दौरा करेगी।
उन्होंने आगे बताया कि 19 सितम्बर को सुबह 10 बजे जिला कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख, नगरपालिका चेयरमैन, जिला पंचायत सदस्य, सभासद, सहकारी समिति सदस्य और निर्वाचित प्रतिनिधि की बैठक लेगी उसके उपरान्त 11 बजे महिला मोर्चा की बैठक लेंगी।
उन्होंने आगे बताया कि सिकरारा ब्लॉक के पाण्डेयपुर गांव में अमृत सरोवर का दौरा करेंगी और वहा पर श्रमदान करेगी। उसके उपरान्त पाण्डेयपुर गांव के दलित बस्ती में भ्रमण एव भोजन करेंगी। दोपहर 2 बजे ताहिरपुर गांव में बूथ समिति की बैठक करेंगी।
उसके उपरांत शाम 4 बजे कलेक्ट्रट परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी व जनता के समस्याओं से अवगत होगी और समस्याओं का निस्तारण करेगी उसके उपरान्त विचार परिवार के साथ बैठक करेंगी।












