अर्पण होम्योपैथिक सेन्टर का हुआ उद्घाटन
जौनपुर,संकल्प सवेरा। नगर के जोगियापुर (कचहरी रोड) में अर्पण होम्योपैथिक सेन्टर खुला जिसका उद्घाटन जनपद के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक स्व हृदय नारायण पाण्डेय के पुत्र अजय पांडेय व पौत्र समीक पांडेय द्वारा अर्पण होमियोपैथीक खोला शुभ अवसर पर फीता दिवाकर मिश्र अघोर सेवा संस्था भगवान अवधूत राम जी के शिष्य ने काटकर किया गया।
ततपश्चात विधि विधान से पूजा पाठ हुआ जिसके बाद बताया गया कि होम्योपैथिक डॉक्टर रवि मिश्रा की देख-रेख में इस सेंटर पर मरीजों की देखभाल की जाएगी। साथ ही होम्योपैथिक पद्धति से उन्हें चिकित्सा भी उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ रवि मिश्रा पुराने से पुराने मर्ज की सही पकड़ और प्रशिक्षित चिकित्सक हैं।
इस अवसर पर दिवाकर मिश्र गुरु जी आश्रम अघोर सेवा आश्रम बाबा कीनाराम स्थल, डॉ सतेंद्र सिंह, डॉ ब्रह्मदेव पांडेय, डॉ प्रदीप श्रीवास्तव, रमेश मिश्रा, राजेश मिश्र, विशाल मिश्रा, शुभम मिश्रा, नीरज मिश्रा, चंद्र प्रकाश तिवारी, मनसिज पाण्डेय, अवधेश तिवारी, शुभांशु जायसवाल, दीपक जायसवाल सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।