जौनपुर पत्रकार संघ के तत्वावधान में पांच अक्टूबर को रीवरव्यु होटल में आयोजित सत्रहवें स्थापनादिवस समारोह की ऐतिहासिक भव्यता निश्चित ही अपने में अद्वितीय रही। माननीय मंत्री, सांसद, विधायक गण तथा डीएम व एसपी की गरिमामयी उपस्थित तथा उन लोगों द्वारा पत्रकारों के हित की सुरक्षा का आश्वासन पत्रकारों के लिए एक विशेष उपलब्धि रही। यह उपलब्धि संरक्षक श्री ओमप्रकाश सिंह , अध्यक्ष श्री शशिमोहन सिंह क्षेम, महामंत्री श्री मधुकर तिवारी , कोषाध्यक्ष श्री रामदयाल द्विवेदी, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री राजेश मौर्य, श्री ऋषि सिंह सहित जौनपुर पत्रकार संघ के अन्य पदाधिकारियों सदस्यों को जाता है। पत्रकारों ने अपने सम्मानित अध्यक्ष श्री शशिमोहन सिंह क्षेम जी पर आस्था जताते हुए उम्मीद किया है कि उनके समय में पत्रकारों को पत्रकारों के हित से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। अध्यक्ष श्री क्षेम जी कोटि कोटि बधाई के पात्र हैं।
अर्जुन शर्मा
अध्यक्ष
तहसील इकाई बदलापुर जौनपुर।