दुर्व्यवस्था की भेंट चढ़ा नियुक्ति पत्र वितरण समारोह।
संकल्प सवेरा जौनपुर।राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिये लोक सेवा आयोग उ0प्र0 द्वारा चयनित प्रवक्ताओं का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह जनपद में पूरी तरह दुर्व्यवस्था की भेंट चढ़ गया।आलम यह रहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक को यही नही पता कि जिस नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का वे आयोजन कर रहे हैं उसमें किस पद के चयनित को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।गौरतलब है कि गुरुवार को प्रदेश में राजकीय विद्यालयों में चयनित प्रवक्ता तथा सहायक अध्यापकों का नियुक्ति पत्र वितरित किया जाना था ,
जिसे जनपद स्तर पर जिलाधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा वितरित किया जाना था।किंतु जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम पूरी तरह से दुर्व्यवस्था की भेंट चढ़ गया।जनपद से कुल छह प्रवक्ता तथा सवा सौ सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था किंतु कार्यक्रम के आयोजक व संचालक जिला विद्यालय निरीक्षक को ही यह बात शायद नही पता थी जिसके चलते महज दो सहायक अध्यापकों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र अतिथियों को दे दिया गया
तथा शेष को अतिथियों के जाने के बाद दिया गया।चूंकि प्रवक्ता का पद सहायक अध्यापक पद से श्रेष्ठता श्रेणी में ऊपर होता है,बावजूद इसके दोनों पदों को एक कॉमन सूची बनाकर वितरण किया गया।दुर्व्यवस्था का आलम यह रहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को लगातार हाल से बाहर चले जाने को बोलते रहे।