सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल का मनाया गया वार्षिकोत्सव
खुटहन ( जौनपुर) 9 मार्च
सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल पट्टीनरेंद्र पुर का वार्षिकोत्सव रविवार की रात धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गये राष्ट्रीय गीत, एकांकी नाटक, कौव्वाली, भक्ति गीत और सामूहिक नृत्य ने उपस्थितो का मन मोह लिया।आकर्षक प्रस्तुति देख दर्शक रात भर तालिया बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन करते रहे।
बतौर मुख्य अतिथि बिधायक डॉ.
हरेंद्र सिंह ने देवी सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों और उद्बोधन शैली की सराहना किया। उन्होने कहा कि शिक्षा का असली मकसद छात्रों को हर क्षेत्र में पारंगत करना है। किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारवान बनाना तथा खेल और आत्मअभिब्यक्ति मे निपुण करना शिक्षा का मुख्य अंग है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यह जिले का एकमात्र ऐसा स्कूल है। जहाँ बोर्डिंग ब्यवस्था संचालित है। यहां छात्रों के रहने खाने और उचित देखरेख की उत्तम ब्यवस्था है। जो शहरो को भी मात दे रहा है। विद्यालय के छात्र प्रखर बरनवाल को जीके की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में जोनल स्तर पर 17वीं रैंक मिलने पर उसे प्रशस्ति पत्र और गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवोदय विद्यालय के सेवा निवृत्त निदेशक देवी प्रसाद सिंह तथा संचालन रोहित सिंह व प्रधानाचार्य सेन्सन जोश ने किया। विद्यालय प्रबंधक संजय सिंह ने आगन्तुकों का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय विकास आख्या पढ़कर सुनाई। इस मौके पर डॉ.फूलचंद्र मिश्रा, परमहंस पाण्डेय, कैलाश सोनी, कृष्ण प्रताप सिंह, दीनानाथ सिंह, रियासत अली, मनोज, राजेन्द्र मिश्र, मुन्नू आदि मौजूद रहे।











