कुटीर पीजी कॉलेज चक्के मे एनसीसी द्वारा आयोजित
गंगा उत्सव-एक नदी त्यौहार में प्रतिभाग करते एनसीसी के कैडेट
संकल्प सवेरा जौनपुर ।गंगा को भागीरथी कहा गया है। यह सभी पापों से मुक्त कर जीवन को सफल बनाती है। आज वह मैली हो रही है। इसके लिए कुटीर पीजी कॉलेज चक्के के 98 बटालियन एनसीसी के कैडेटों ने संतराम हडिया बाबा एवं आसपास के तालाबो तथा कुटीर परिसर मे सोमवार को गंगा उत्सव एक नदी त्यौहार के अंतर्गत कैडेटों ने महोत्सव मनाया। इसमें एनसीसी कैडेटों ने लोगों को नदियों व अन्य जलस्रोतों को स्वच्छ रखने को संदेश दिया।
मिशन स्वच्छ गंगा को सफल बनाने के लिए जलस्रोतों को गंदा न करने की अपील की। प्राचार्य मेजर डॉ. रमेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि सभी नदियां व बड़े जलस्रोतों की धाराएं कहीं न कहीं जाकर गंगा में ही मिलती हैं। ऐसे में हमें सभी नदियों को स्वच्छ रखना ही होगा। जीवन के लिए प्राणवायु के बाद पानी का ही स्थान आता है।
गंगा के साथ ही हमें सभी जलस्रोतों को शुद्ध व स्वच्छ रखना ही होगा। लेफ्टिनेंट डॉ. चित्रसेन गुप्ता के नेतृत्व में कैडेटों के द्वारा पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें गंगा नदी को कैसे स्वच्छ रखें इस पर तरह-तरह के पोस्टर एवं बैनर प्रस्तुत किए उक्त अवसर पर
लेफ्टिनेंट डॉ चित्रसेन गुप्त ने कहा कि आजादी के 75वां अमृत महोत्सव में गंगा उत्सव एक नदी त्यौहार मनाया जा रहा है। गंगा के साथ ही अन्य नदियों को स्वच्छ रखने की अपील की। इस अवसर पर सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।












