जौनपुर,संकल्प सवेरा अपना दल यस जिला कमेटी की मासिक बैठक जिला कार्यालय जगदेव मैरिज लान वाजिदपुर में जिला अध्यक्ष शिव नायक पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से पंचायती चुनाव पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी डॉ सुनिल पटेल ने कहा कि अपना दल यस जिला पंचायत चुनाव पूरी मजबूती से लडने के लिए तैयार है। अपना दल यस सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक सीटों को जीतने के लिए पूरे तन मन धन से जुटने के लिए कहा ।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने कहा कि तिस्तरीय चुनाव अपना दल यस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसलिए हम सभी राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला पदाधिकारी बूथ एवं सेक्टर ज़ोन अध्यक्षों को जो जिम्मेदारी प्राप्त हो। यदि उस जिम्मेदारी को ईमानदारी से निर्वहन कर लेते हैं। तो जनपद जौनपुर की जादा से जादा जिला पंचायत के सदस्यों एवं ग्राम प्रधान बी डी सी के उम्मीदवार को हमलोग जितवा लेंगे। यह तिस्तरीय पंचायती चुनाव अपना दल यस के लिए एवं सभी कार्यकर्ताओं के लिए परीक्षा की घड़ी है। इस लिए हम सभी को एक माह तक सभी कार्यों को छोड़ते हुए सिर्फ और सिर्फ अपना दल यस के लिए प्रचार प्रसार में समय लगा दे और हमारी पार्टी अपने बलबूते अपना उम्मीदवार उतारेगी जिला अध्यक्ष शिव नायक पटेल ने कहा कि 15 मार्च तक जिला पंचायत सदस्यों के लिए आवेदन लिया जा रहा है। बैठक में पूर्व में घोषित मंचों के जिला अध्यक्ष गण, महिला मंच से आफरीन बानो,यूवामच में  विनोद यादव,किशान मंच से कृपया शंकर पटेल,विधि मंच से श्री राम चन्द्र पटेल, व्यापार मंच से अनिल जायसवाल,अल्प संख्यक मंच से मो आरिफ, पंचायत मंच से सन्दीप पटेल, अनुसूचित मंच अमरनाथ सरोज,भ्रममिक मंच से अजित विश्वकर्मा चिकित्सा मंच में राधेश्याम पाल,आई, टी, में मानसिंह पटेल, सांस्कृतिक मंच में, विरेन्द्र कुमार गौतम को माला पहनाकर स्वागत किया गया , करें । बैठक में, राष्ट्रीय सचिव गोकर्ण पटेल, लाल प्रताप पाल, हरिहर प्रसाद पटेल, प्रदीप पटेल,उदय भान पटेल, सुरेश कुमार शर्मा, बाबा सुरेन्द्र नाथ योगी, अभिषेक सैनी, राकेश पटेल, अनिल मौर्य,मुनीर बानो, अर्चना पटेल,राजनारायन पटेल,डा, नरेंद्र पटेल, श्याम बहादुर गौतम प्रमोद मौर्या, आदि लोग उपस्थित रहे।
विनोद यादव,किशान मंच से कृपया शंकर पटेल,विधि मंच से श्री राम चन्द्र पटेल, व्यापार मंच से अनिल जायसवाल,अल्प संख्यक मंच से मो आरिफ, पंचायत मंच से सन्दीप पटेल, अनुसूचित मंच अमरनाथ सरोज,भ्रममिक मंच से अजित विश्वकर्मा चिकित्सा मंच में राधेश्याम पाल,आई, टी, में मानसिंह पटेल, सांस्कृतिक मंच में, विरेन्द्र कुमार गौतम को माला पहनाकर स्वागत किया गया , करें । बैठक में, राष्ट्रीय सचिव गोकर्ण पटेल, लाल प्रताप पाल, हरिहर प्रसाद पटेल, प्रदीप पटेल,उदय भान पटेल, सुरेश कुमार शर्मा, बाबा सुरेन्द्र नाथ योगी, अभिषेक सैनी, राकेश पटेल, अनिल मौर्य,मुनीर बानो, अर्चना पटेल,राजनारायन पटेल,डा, नरेंद्र पटेल, श्याम बहादुर गौतम प्रमोद मौर्या, आदि लोग उपस्थित रहे।
 
	    	 
                                












