एपीजे अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति ही नहीं थे बल्कि उच्च कोटि के वैज्ञानिक थे:डॉ प्रमोद
संकल्प सवेरा। प्रणवम् स्कूल आफ चिल्ड्रेन आर्ट्स में डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि- सेवा दल उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ प्रमोद पाण्डेय ने कहा भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भारत के राष्ट्रपति ही नहीं थे बल्कि इसके इलावा वे एक उच्च कोटि के वैज्ञानिक, विचारक,देश भक्त और एक अच्छे शिक्षाविद भी थे।
उन्होंने जो भारत के लिए योगदान दिया वह अमूलय है। आज भी उनके अमूल्य विचारों और भारत की तरक्की के लिए योगदान को पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया मानती है। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम कहते थे कि शिक्षा अपने वास्तविक अर्थों में सत्य की खोज है। शिक्षा ज्ञान के लिए ज्ञान की यात्रा है, इसलिए इसमे क्षुद्रता, वैमनष्य, ईर्ष्या, घृणा या शत्रुता की कोई गुंजाइश नहीं है।
शिक्षा मनुष्य के संपूर्ण व्यवहार को बदल देती है। ब्रह्मांड की आत्मा के लिए शिक्षा ही एक संपत्ति है। जोकि सुंदर मस्तिष्क बनाने के लिए रचनात्मक हैं।
मुख्य अतिथि डाॅ. प्रमोद पाण्डेय के हाथों से नायला वारिस, अतीका,अभ्युदय यादव, सारिक सरताज,विवेक यादव, सिद्धिमा सिंह,आर्यन मिश्रा, अर्पिता, ऋषिकेश तिवारी व अन्य 20 छात्र-छात्राओं को डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।
विशिष्ट अतिथि पंकज सोनकर, इंदु प्रकाश त्रिपाठी, श्याम शंकर उपाध्याय, सतीश बिंद, शेर बहादुर सिंह , मंगला प्रसाद गिरी, आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानचार्या श्रीमती सिल्जा प्रमोद तथा संचालन वंदना जायसवाल ने किया।
स्कूल के प्रबंधक व मुँगरा बादशाहपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ. प्रमोद के. सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया । इस मौके पर कृपा शंकर पटेल, नीरज सरोज, लल्लन दुबे, अशोक पटेल, विनोद पटेल,मनोज ,विजय शंकर दुबे, कुलदीप पांडेय ,नीता तिवारी ,सुनीता सोनी ,अस्मिता, नीलम सोनी, सुरभि ,सोनाक्षी, पंकज मणि तिवारी, दीपक तिवारी, पंकज सिंह, अजीत शर्मा व ब्यूटी तिवारी आदि उपस्थित रहे।