भगवान महावीर इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव 2024-25 का आयोजन
संकल्प सवेरा। भगवान महावीर इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक खेल महोत्सव 2024-25 का आयोजन किया गया। आज स्कूल में बहुत ही रोमांचक दिन था। 22 दिसंबर को भगवान महावीर इंटरनेशनल स्कूल, सूरत में वार्षिक खेल महोत्सव 2024-25 के पहले दिन की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई और उसके बाद एक भव्य मशाल रैली हुई जिसमें छात्र गर्व के साथ मशाल लेकर गए। विद्यालय के सम्मानित ट्रस्टी डॉ. संजय जैन सर, डॉ. हर्षिता जैन महोदया एवं श्री अनिल जैन सर एवं अभिभावकों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि हमारा उद्देश्य प्रत्येक बच्चे में शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना और समग्र विकास को प्रोत्साहित करना है। प्रिंसिपल मैन ने अपने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह खेल महोत्सव वास्तव में परिवार और समुदाय के बारे में है। इस प्रकार इस खेल महोत्सव में बच्चे एवं अभिभावक काफी खुश दिखे।