लखनऊ. उन्नाव की पूर्व कांग्रेस सांसद अन्नू टंडन ने सोमवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दी है. अखिलेश ने अन्नू टंडन का स्वागत किया. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में अन्नू टंडन ने अपने सैकड़ों समर्थकों संग समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर अखिलेश यादव कहा कि जिसकी भाषा ठोक दो हो, वो कैसे प्रदेश चलाएगा, ये कोई भी समझ सकता है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम करना है. आज लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. कुछ लोग हैं जो चुटकियों में लॉकडाउन कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो फिर रोजगार का जय होगा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि साइकिल के पहिये तभी ठीक होंगे जब अम्बेडकर और लोहिया साथ होंगे. बसपा के साथ गठबंधन जरूरी था. उन्होंने कहा,’ भाजपा की सीट कम करने के लिए गठबंधन जरूरी था.’ सपा हारे ये बसपा और भाजपा चाहती है. दोनों की सोच एक जैसी क्यों है.’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो एयरपोर्ट बिके हैं, हवाई जहाज़ बिके हैं. आगे क्या क्या बिकेगा, कोई नहीं जानता. उन्होंने कहा कि पूरी सरकार मेरे खिलाफ उपचुनाव लड़ रही है, लेकिन जनता सबक सिखाएगी.












