विद्युत कनेक्शन काटने से नाराज़ लोगों ने लाइनमैन को खंभे से बांधा
मामला कांशीराम आवास का वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
संकल्प सवेरा, शहगंज/ जौनपुर।कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत आज़मगढ़ मार्ग स्थित कांशीराम आवास में बुधवार को बिजली कनेक्शन काटने पहुंचे एक प्राइवेट लाइनमैन को स्थानीय लोगों ने खंभे से बांध दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइनमैन के हाथ और कमर खंभे से बंधे हैं, जबकि कुछ लोग वहां मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की ओर से बकायेदारों के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा था। वीडियो मे उक्त लाइनमैन ने बताया कि जेई राजकुमार के आदेश पर उक्त लाइनमैन कांशीराम आवास पहुंचा था।और ट्रांसफार्मर से विद्युत कनेक्शन काट दिया था।
बिजली कनेक्शन काटे जाने को लेकर स्थानीय लोगों से विवाद इतना बढ़ा कि गुस्साए लोगों ने लाइनमैन को बंधक बना लिया।
सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर लाइनमैन को मुक्त कराया। हालांकि विभागीय अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।
उपखंड अधिशासी अभियंता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि विद्युत बिल बकाया होने के कारण कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जा रही थी। क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह के आश्वासन पर कनेक्शन जोडा गया है।